नगरी| नगर पंचायत नगरी के सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से नगर की गलियों की सफाई की जाती है। इसी दरम्यान एक केरीबेग सड़क पर पड़ा मिला। सफाईकर्मी राधेलाल यादव को उसमें कुछ दस्तावेज होने का अंदेशा हुआ। केरीबेग को खोलकर देखने पर उसमें ग्राम तोरेंगा (मैनपुर) जिला गरियाबंद निवासी पेंशनर गोमती देवी मरकाम के नाम से जारी देना बैंक शाखा नगरी से जारी पासबुक पाया गया। उसमें कटपीस कपड़े व अन्य जरुरी चीजें भी थीं।
पासबुक के सम्बन्ध में नगर पंचायत नगरी के विद्युत कर्मी महेश साहू और सफाई दरोगा ईश्वर मानिकपुरी ने एल्डरमेन नरेश छेदैहा से संपर्क किया। संबंधित उनके समाज का होने के कारण आसानी से पता कर लिया गया। पासबुक को पेंशनर समाज तहसील शाखा नगरी के सचिव बृजलाल सार्वा के सुपुर्द किया गया। पेंशनर कार्यालय नगरी ने संबंधित को पास बुक वापस लौटाने की जिम्मेदारी ली है ।