सतर्कता व सावधानी ही कोरोना को करेगा नष्ट

554

धमतरी | शहर सहित क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रभाव से आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है | ऐसे में नगर निगम , स्वास्थ्य विभाग सहित समाज से जुड़े हुए अन्य लोग अपने कर्तव्य निर्वहन करने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं | स्थानीय अंबेडकर वार्ड में लगातार कोरोना संक्रमण मरीज की पुष्टि होने के बाद वहां के जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय समाजसेवी स्वयं जन जागरूकता लाने के लिए अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं |

पार्षद राजेंद्र शर्मा द्वारा निरंतर लोगों से अपील की जा रही है कि वे स्वयं जागरूक हो तथा दूसरों को भी जागरूक करें | वरिष्ठ समाजसेवी कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा ,रमेश निर्मलकर,अशोक साहू, जीवन यादव. बल्ला निर्मलकर,अरमान खान, योगेश निषाद वेदप्रकाश सोनी निगम के सेनेट्रारइज टीम को लेकर हर घरो में कोरोनानाशक दवा  का छिडकाव करवा रहे है | कुलेश सोनी ने जनमानस से कोरोना से सावधानी, सतर्कता बरतने की अपील की  है |