वायुमंडल की शुद्धता व पवित्रता के लिए जलाएं मिट्टी के दीये:  रंजना साहू

413

धमतरी| दीपावली के अवसर पर घरों को जगमग करने के लिए प्राचीन काल में प्रचलित मिट्टी के दीये का प्रयोग कर अपनी परंपरा व संस्कृति को कायम रखने की परंपरा निरंतर विलुप्त होते जा रही है, किंतु इसे संरक्षित व संवर्धित करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर निरंतर पहल की जा रही है | मिट्टी के दीये  का उपयोग कर उसका निर्माण करने वाले कुम्हार समाज को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बाजार पहुंचकर मिट्टी के दीये की खरीदी की तथा लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि मिट्टी का दीया वायुमंडल के प्रदूषण को समाप्त कर उसमें पवित्रता, स्वच्छता एवं शुद्धता का संचार करता है| हम गैर टिकाऊ चीजों का उपयोग कम कीमत के लालच में अपने दैनंदिनी में कर रहे हैं, जो समाज के लिए नुकसानदायक है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हार भाइयों के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर प्रोत्साहन निधि कोष योजना की राशि ₹10000 आत्मनिर्भर के लिए दिए जाने का प्रावधान है। कोरोना वायरस के कारण निम्न व मध्यम वर्ग परिवार सर्वाधिक प्रभावित हुआ है| इनके जीवन को फिर से पटरी में लाने के लिए समाज के सभी जिम्मेदार लोगों को इनके व्यवसाय से संबंधित सामग्रियों की खरीदी कर आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने हेतु कदम उठाने एक सकारात्मक पहल की आवश्यकता है| यही कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में एक सकारात्मक पहल होगी। गौरतलब है कि विधायक ने मकई चौक में जब दीये की खरीदी की तो उनसे प्रेरणा लाकर अनेक लोगों ने  भी मिट्टी के दीपक खरीदने आगे बढ़े जो एक अच्छा संदेश रहा। विधायक रंजना के साथ मिट्टी के दीये खरीदने नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, पूर्व पार्षद सरिता यादव, पिंटू यादव, सतीश साहू, राजेंद्र साहू पहुंचे।