रुद्री बराज में नहाने गए एक बालक की मौत, शव ग्रिल में फंसा हुआ था

1013

धमतरी| रुद्री बराज में दोस्तो के साथ नहाने आये एक बच्चे की मौत हो गई | घटना की खबर मिलते ही रुद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बाहर निकाला गया| पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है|


मिली जानकारी के अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार निवासी तिलक निषाद पिता इतवारी ग्राम मुड़पार अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ नहाने के लिए रुद्री बराज आया था| नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में वह बह गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई| बच्चे का शव बराज के सामने लगे ग्रिल में फंसा हुआ था. जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया| जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव एवं रुद्री थाना के जवान सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचे | महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है  जिसे देखते हुए थाना प्रभारी युगल किशोर नाग ने तुरन्त गेट को बंद  करवाया | 2 घंटे की  कड़ी मशक्कत के बाद  लाश को बाहर निकाला गया|