रसाहार केंद्र में मिलेंगे गिलोय,आंवला, एलोवेरा, चुकंदर, गाजर, करेले, बेल, लौकी का ताजा रस  

399

धमतरी | हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेशर में स्थित श्री गायत्री आयुष पॉलीक्लिनिक में प्राकृतिक एवं ताजा रसाहार केंद्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शकुंतला साहू लायनेस क्लब उपस्थित थे | विशिष्ट अतिथियों में टीआर सिन्हा प्राचार्य सर्वोदय स्कूल धमतरी, श्रीमती तारा सिन्हा, दिलीप कुमार नाग जिला समन्वयक गायत्री परिवार धमतरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं मां भगवती देवी शर्मा तथा आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरी के वंदन पूजन से हुआ | उसके पश्चात संस्था के संचालक डॉक्टर दिनेश कुमार नाग ने रसाहार का महत्व बताया | उन्होंने कहा कि आहार ही औषधि है | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए रसाहार केंद्र का शुभारंभ किया गया जहां पर विभिन्न प्रकार के ताजे रस जैसे ज्वारा रस, गिलोय रस, आंवला रस, एलोवेरा का रस, चुकंदर का रस, गाजर का रस,करेले का रस, बेल का रस, लौकी का रस के अलावा अंकुरित अनाज उपलब्ध रहेंगे| इनके सेवन से शरीर में होने वाले कई प्रकार के कुपोषण से बच सकते हैं | शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी | सिर्फ ₹10 प्रति गिलास के रूप में यह सेवाएं प्रातः 5:30 बजे से 8:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के रसों का सेवन वह काफी समय से कर रहे हैं जिसकी वजह से वह निरंतर ऊर्जावान बने रहते हैं और समाज के कार्यों में लगे रहते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती शकुंतला चंद्राकर ने बताया कि कॉलोनी में आरोग्य के दृष्टिकोण से रसाहार केंद्र का शुभारंभ हुआ है जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि टीआर सिन्हा ने बताया कि आयुर्वेद और प्रकृति की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है| मैं भी आयुर्वेद और प्राकृतिक चीजे अपनाता हूं | श्रीमती तारा सिन्हा ने केंद्र के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार नाग एवं आभार प्रदर्शन डॉ चित्रा नाग ने किया|