पुष्कर गोस्वामी को महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, खेल जगत को मिला सम्मान  

523

कुरुद | हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती  29 अगस्त को प्रतिवर्ष खेल दिवस के रूप में  मनाई जाती  है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के मार्गदर्शन पर धमतरी जिला खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं पार्षद सभापति डुमेश साहू तथा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरुण राय की अगुवाई में जिला कांग्रेस भवन धमतरी में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |उक्त आयोजन में जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में खेल कौशल का जौहर दिखाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सभी प्रशिक्षकों एवं निर्णायको की अनुसंशा से महात्मा गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड कुरुद के क्रिकेटर पुष्कर गोस्वामी को दिया गया| पुष्कर गोस्वामी खेल के प्रति समर्पित रहे है और खिलाड़ियों को साधन संशाधन मुहैय्या कराने में सदैव आगे रहे | साथ ही उनके टीम के खिलाडी सचिन अग्रवाल, अमित निषाद, महेंद्र साहू, देवव्रत साहू एवं डुमेश साहू को राष्ट्रीय स्तर पर डियूस बाल क्रिकेट में राज्य के प्रतिनिधि करने हेतु उन्हें शहीद नंदकुमार पटेल अवार्ड से नवाजा गया|  दो उदीयमान जूनियर खिलाड़ी अंकित त्रिपाठी औऱ ईश्वर ध्रुव को भी ड्यूस बॉल क्रिकेट के राज्य के प्रतिनिधित्व के फलस्वरूप उन्हें  शहीद उदय मुदलियार अवार्ड से सम्मानित किया गया| कुरुद नगर की गौरव और छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिभावान खिलाड़ी शाहनाज  बानो  को उनकी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें  शहीद नंदकुमार पटेल अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही उनके जूनियर खिलाड़ी कु.डालेश्वरी साहू, कु. अहेलिया साहू, कु. पूनम निषाद, एवं रोमा को राष्ट्रीय स्तर में एथलेटिक्स होने का अवार्ड प्रदान किया गया |
पुरुस्कार वितरण की कड़ी में एक अवार्ड और रखा गया था | शहीद विद्याचरण शुक्ल की स्मृति में इसे प्रशिक्षक, निर्णायक और पत्रकार जो लगातार खिलाड़ियों के खेल को निखारने में अपना योगदान देते आये है | इसी कड़ी में निर्णायक के रूप में कुरुद नगर का नाम रौशन करने वाले एवं धमतरी जिला खेल विभाग के जिला अधिकारी हरीश देवांगन एवं खेल खिलाड़ियों को बढावा देने वाले ड्यूस बॉल क्रिकेटर एवं जागरूक पत्रकार कमलेश शर्मा को शहीद विद्याचरण शुक्ल अवार्ड से नवाजा गया| नगर पंचायत के पार्षद सभापति एवं खेल प्रकोष्ठ के धमतरी जिला प्रभारी डुमेश साहू ने कहा कि खेल का महत्व हमारे जीवन केवल शारारिक चुस्ती और तंदरुस्ती ही नही है अपितु खेल से जीवन मे आने वाली कठिनाईयो का सामना करने हेतु एक अतभूत आत्मविश्वास  की प्राप्ति होती है | कठिन समय मे हार न मानने की प्रेरणा मिलती है और हमे जीवन मे संघर्ष करना सिखाती है। और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर करते रहेंगे।


नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि एक खिलाड़ी की कितनी समस्या होती  यह मैं जान सकता हूं क्योंकि मैंने भी कपिलदेव पेस फाउंडेशन में क्रिकेट खेला है | जब मेरा चयन हुआ तो मेरे पास जूते भी नही थे और मुझे दिल्ली जाना था, फिर मैं आम जनों के सहयोग से मैं दिल्ली जा पाया,एक गरीब परिवार होने के कारण मैं घर की जिम्मेदारी निभाने में और साधन संसाधन की कमियों ने मुझे खेल से धीरे धीरे दूर ले गया जब मैं सक्षम हुआ तो मेरी युवा उम्र मेरे साथ नही थी, इन्ही कारणों से मैं खिलाड़ियों को सदैव प्रात्साहित करते आया  हू | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुदके अध्यक्ष प्रमोद साहू एवं पार्षद सभापति मनीष साहू ने कहा कि खेल में जो अनुशासन और टीम वर्क होता है वही एक व्यक्ति को उनके जीवन काल मे उचाईयों तक पहुचाती है | खेल से मिला कड़ा अनुशासन जीवन प्रयत्न काम आता है | सभी खिलाड़ियों को बधाई  दी | सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, कार्यक्रम की  अध्यक्षता धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने किया, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत धमतरी के जिलाध्यक्ष कांति सोनवानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कुरुद विधानसभा के छाया विधायक लक्ष्मीकान्ता साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पार्षद सभापति मनीष साहू, चुम्मन दीवान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी डुमेश साहू, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरूण रॉय, सरपंच प्रतिनिधि लिकेश साहू, हेमंत साहू, जनपद सभापति रविन्द्र साहू, युवा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दिग्वा, एल्डरमेन राम रतलानी, युका महासचिव भारतभूषण साहू, तुकेश साहू, जिला महासचिव खिलेंद्र साहू, विक्की गंजीर, सोम साहू समेत कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्तागण उपस्थित रहे