नवरात्र पर्व में केवल एक ज्योति कलश प्रदेश एवं देश के सुख, शांति ,समृद्धि व सबकी मनोकामना पूर्ति हेतु रखी जाएगी

545

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अंगारमोती मंदिर में केवल एक ज्योति कलश प्रदेश एवं देश के सुख, शांति ,समृद्धि व सबकी मनोकामना पूर्ति हेतु रखी जाएगी
(राजेश रायचुरा) धमतरी | आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की अत्यावश्यक बैठक माधव सिंह ध्रुव अध्यक्ष आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु व्यापक रूप से तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में चैत्र नवरात्रि के सभी तैयारियों को निरस्त किया गया है। मां अंगारमोती प्रांगण में इस वर्ष 25 मार्च से प्रारंभ होने वाले नवरात्र पर्व में केवल एक ज्योति कलश प्रदेश एवं देश के सुख, शांति ,समृद्धि व सबकी मनोकामना पूर्ति हेतु रखी जाएगी। चैत्र नवरात्र में ज्योति कलश

स्थापना हेतु श्रद्धालुओं से प्राप्त पंजीयन अनुसार उनके मनोकामना ज्योति कलश को क्वार नवरात्र 2020 में प्रज्वलित किया जाएगा । प्रांगण क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार लगातार साफ सफाई की जाएगी । ट्रस्ट प्रांगण क्षेत्र में लगने वाले सभी दुकानदारों से अपील की गई कि 5 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपनी दुकानें बंद रखें। कोरोना वायरस से बचाव कैसे हो इस संबंध में मां अंगारमोती प्रांगण में फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं। ट्रस्ट द्वारा लोगों से अनावश्यक सफर से बचने की अपील की गई है । मां अंगारमोती के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा सावधानी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिवचरण नेताम, सचिव आरएन ध्रुव, कोषाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर , जीवराखन लाल मरई, ओंकार नेताम, पुजारी ईश्वर नेताम, सुदेसिंह मरकाम, तुकाराम मरकाम, डॉ ए आर ठाकुर, मानसिंह, अर्जुन सिंह कोर्राम, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती शशि ध्रुव ,श्रीमती बुधनतीन नेताम, श्रीमती नंदा ध्रुव, हुलार सिंह कोराम, विष्णु नेताम, जोहन राम कुंजाम , शिवकुमार कुंजाम, बसंत नेताम, देवेंद्र कुंजाम, हरिराम नेताम, चैतू राम नेताम, नरेंद्र नेताम सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।