तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली बाइक सवार पिता की जान, पीछे बैठा मासूम गंभीर, अस्पताल में भर्ती

353

नगरी| सिहावा थाना अंतर्गत दानीबांधा के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई| साथ में बैठे मृतक का 7 वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी रिफर किया गया। सिहावा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG04ZD 7438 सिहावा से बोराई की ओर जा रही था |

इसी दौरान जितेंद्र कोसरे पिता स्व. मुनिराम कोसरे उम्र 36 वर्ष निवासी केंटतराई अपने पुत्र के साथ रोजी मजदूरी करने मोटर सायकिल क्रमांक CG05 AG8740 से ग्राम सिरसिदा जा रहा था। मजदूरी के लिए जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई | साथ में बैठा 7 वर्षीय पुत्र उमेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल बालक की स्थिति को देखते हुए तत्काल धमतरी अस्पताल रिफर कर दिया गया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सिहावा थाने में लाया गया है जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है। एएसआई जीएल साहू ने बताया कि दो दिनों के भीतर इस मार्ग पर यह दूसरी घटना है|