गौ माता का सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है : रंजना साहू

64

गौ माता का सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है : रंजना साहू

सनातन संस्कृति में गौ सेवा का सौभाग्य श्रीकृष्ण वंशज यदुवंशियों को मिला : रंजना साहू

पारंपरिक वेशभूषा संस्कृति यादव समाज की विशेष पहचान : प्रकाश गोलछा

यादव समाज के लिए मुलभुत सुविधाओं कि देन में विधायक का विशेष योगदान : मीना यादव

 कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्राम अछोटा में विधायक निधि से स्वीकृत यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधायक द्वारा हुआ लोकार्पण, गाजे बाजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में यादव समाज ने किया भव्य स्वागत

धमतरी | अचंल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर ग्राम अछोटा के यादव समाज के द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत यादव समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन यादव समाज प्रमुख ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश गोलछा, मीना यादव, कैलाश देवांगन, अनीश देवांगन उपस्थित रहे। समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर बाजे गाजे के साथ राउत नाचा करते हुए विधायक रंजना साहू का भवन तक ले गए। महाराज जी के मंत्रोचार के साथ फीता काटकर विधायक ने भवन का लोकार्पण किए। सामाजिक बंधुओं के द्वारा अतिथि स्वागत किया गया। अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने सर्वप्रथम कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में गौ सेवा का सौभाग्य श्रीकृष्ण वंशज यदुवंशियों को मिला है, एवं गौ माता का सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है।

विशिष्ट अतिथि प्रकाश गोलछा ने बताया कि पारंपरिक वेशभूषा संस्कृति यादव समाज की विशेष पहचान है, और यह परम्परा बनी रहनी चाहिए। मीना यादव ने कहा कि यादव समाज के लिए मुलभुत सुविधाओं कि देन में विधायक का विशेष योगदान रहा है, विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विधायक द्वारा यादव समाज भवन की स्वीकृति दी गई है इसके लिए सहृदय आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, सरिता यादव सदस्य जनपद पंचायत, लता अवनेंद्र साहू, अरूण देवांगन सरपंच अछोटा, अनिश देवांगन उपसरपंच अछोटा, प्रकाश गोलछा पूर्व जनपद सदस्य, ऋषभ देवांगन पूर्व भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष, भोलानाथ देवांगन अध्यक्ष ग्राम विकास समिति अछोटा, गैंदलाल ढीमर अध्यक्ष बोलबम सेवा समिति, कैलाश देवांगन, धनुष साहू , द्वरिका यादव, श्यामलाल यादव अध्यक्ष झिरिया यादव समाज अछोटा, तोरण यादव अध्यक्ष ग्वाल समाज अछोटा, प्रीतराम यादव, रामाधार यादव, महेश यादव, बीरेंद्र यादव, सोहन यादव, राजेंद्र यादव, जीतू यादव , पंचराम यादव, मोरद्धवज यादव , बालाराम यादव, प्रदीप यादव, शीशुपाल यादव, दिलीप यादव, धनेष यादव, शुशील यादव, जोहत यादव, पवन यादव,फलेंद्र यादव, राजू यादव, ईश्वर यादव, हरिकिर्तन यादव, विकास यादव, टोकेश्वर यादव, , गोविंदा यादव, प्रभाकर यादव,रेखराम यादव, छोटेलाल यादव, मोतीलाल यादव, दिलीप देवांगन, पालूराम देवांगन, तरूण देवांगन,बीरबल देवांगन, मंहगूराम लांगे, केशकुमार सेन, भीमसेन नेताम, मीरा यादव, श्रीमती ममता यादव, नीरा यादव, कुंती यादव, सातो यादव,ममता यादव, सरस्वती यादव, परनिया यादव, अमरिका यादव, चितरेखा यादव,सुनेति यादव, शांति यादव, हिरमोतिन यादव, मंजू यादव, निर्मला यादव आदि उपस्थित रहे।