धमतरी| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष अंमात्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के लिए जारी किए गए कोविड-19 से रोकथाम हेतु गाइडलाइन का स्वागत करते हुए कहा है कि सावधानी व सतर्कता ही वर्तमान समय में कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए संजीवनी बूटी उपाय है। जनता यदि कमर कसकर कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का पालन करना सुनिश्चित कर ले तो वह दिन दूर नहीं है जब हम कोरोनावायरस के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐलान की गई जंग को जीत लेंगे।
प्रीतेश गांधी ने आने वाले समय में बदलते मौसम के चलते उक्त महामारी के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य व्यापारिक संगठनों को आगे आकर समाज के प्रत्येक लोगों को मास्क , सैनेट्राइजर तथा सामाजिक दूरी के पालन करने आवश्यक कदम उठाते हुए आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि श्री गांधी सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष है तथा उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु अनेक त्वरित कदम उठाने का माध्यम बने हुए है। श्री गांधी ने आम जनमानस को स्पष्ट किया है कि राज्य स्तर पर कोरोनो संकट से निपटने के लिए उनका समाज हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा| प्रीतेश गांधी ने प्रदेशवासियों से मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग, दो गज की दूरी और आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और देश की जनता के सहयोग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई सराहनीय कदम उठाए गए हैं। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के प्रधानमंत्री के आह्वान का हम सभी कड़ाई से पालन करें और अपने व अपने परिवार के साथ ही इस वैश्विक महामारी से देश की सुरक्षा में भी अपना आवश्यक सहयोग जरूर दें।