कोरोना काल में भी पोस्टमेन ने ईमानदारी से किया काम, भाजपाइयों ने किया सम्मान 

243

धमतरी |भाजपाइयों ने विश्व डाक दिवस पर डाकघर जाकर पोस्टमेन का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमेन भाइयों ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुये कोविड 19 संक्रमण काल  में भी घर-घर डाक एवं पार्सल पहुंचाने का काम पूरी निर्भिकता और ईमानदारी से किया| निःसंदेह वे सम्मान के हकदार हैं। भाजपाइयों ने उनका सम्मान करते हुये उन्हें भाप लेने की मशीन भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।