किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के लिये बजट निराशाजनक – शशि पवार

168

प्रदेश के बजट में धमतरी को कुछ न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण – कविन्द्र जैन

धमतरी | छग सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई नया प्रावधान बजट में नही किया गया। शराबबंदी के अपना वादा भूलकर महिलाओं को निराश किया, रोजगार के मामले में झूठ बोलने वाली सरकार ने 3 सालों में महज 20 हजार लोगों को रोजगार दिया और विज्ञापनों में यह झूठ कहती रही कि 5 लाख लोगों को नौकरियां दी गयी।

बजट में रोजगार सृजन हेतु महज 2 करोड़ रुपया प्रावधानित कर प्रदेश वासियों के साथ छलावा किया है। इस प्रकार यह बजट महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिये खासकर निराशाजनक रहा। जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि अब तक 51000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। खोखली हो चुकी छग सरकार के पास विकास कार्यों के लिये कोई धनराशि उपलब्ध नही है। धमतरी शहर को कुछ नही दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वयं महापौर स्वीकार कर रहे हैं कि धमतरी शहर को बजट में ठगा गया है। जितने भी विकास कार्य प्रावधानित है वो केंद्र सरकार की योजना के अधीन होने वाले कार्य हैं। लोगों के आवास छीनने वाली सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है।