इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल और निजीकरण का विरोध

565

 धमतरी -कुरुद संभाग के अभियंता एवं कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन 

धमतरी| जनविरोधी एवं कर्मचारी विरोधी बिल के विरोध में अजय बाबर प्रांतीय महासचिव के नेतृत्व में धमतरी कुरुद संभाग के समस्त अभियंता एवं कर्मचारीगणों ने अपने-अपने उपसंभाग, वितरण केन्द्रों में काली पट्टी लगाकर एवं  नारेबाजी कर केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया तथा अपनी एकता का प्रर्दशन करके केन्द्र सरकार को बिल को तत्काल वापस लेने की चेतावनी दी । प्रर्दशन में एसएल धीवर, अमित सोनवानी, रामचन्द्र रजक, सुभाष साहू, गौकरण सिन्हा, संदीप मेश्राम, अशोक वर्मा, प्रहलाद साहू,प्रकाश साहू, शेषराज वर्मा, मोहित बांधे, केके ताड़गे, कलाराम वर्मा,पूरन पटेल, जीपी साहू, विरेन्द्र नेताम, बंशीलाल साहू, संतराम वर्मा, अर्जुन गंधर्व, गिरीश वर्मा, योगेश मेश्राम,चित्रेश दुबे,ठन्नूलाल राठिया, गजेन्द्र केवट, नवीत सोनवानी, नवीत सोनवानी, युवराज साहू,अमन कश्यप, बृजेश डहरिया,मनोज देवांगन, गजेन्द्र टंडन, रामगोपाल साहू, सुशीत जुर्री, केके यदु, सुशील सिन्हा, बसंत सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, ओगेन्द्र मरकाम, केआर साहू,झिटकूराम कश्यप, आसुलाल नेताम, सपन विश्वास, नीलाधर कश्यप, कमलेश मार्कंडेय, छगनलाल यादव, कुलेश्वर सिन्हा, देवेन्द्र पटेल, अरूण गजेन्द्र, विक्रान्त ठाकुर,अश्वनी पटेल, उमाशंकर पुजारी, मंशाराम निषाद, धनेश साहू, केडी देवांगन, तेजेन्द्र सिन्हा, अशोक यादव, ज्ञानचंद साहू, रोहित, माधोराम सहित धमतरी, अरजुनी, भखारा, गोकुलपुर,कुकरेल, केरेगांव, नगरी सिहावा, गट्टासिली, बेलरगांव, कुरूद, कोर्रा, भेंडरी, मगरलोड, गाड़ाडीह वितरण केन्द्रों के समस्त अधिकारी कर्मचारी प्रर्दशन में शामिल हैं ।