धमतरी | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का समय निर्धारण किया है। कुछ व्यापारियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण करने और अधिक कीमत पर बेचने संबंधी मिले शिकायत के मद्देनजर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जैसे दुकानों की सीलिंग, अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर निगाह रखने, आवश्यक वस्तुओं के अवैध भण्डारण पर नियंत्रण रखने और कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य निरीक्षक श्री नरेश पीपरे, नायब तहसीलदार श्री चन्द्र कुमार साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय सोनी, विधिक माप निरीक्षक श्री कमल जैन, राजस्व उप निरीक्षक श्री हेमंत नेताम और मंडी उप निरीक्षक श्री ईश्वर राम कंवर की ड्यूटी लगाई गई है।