जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म के नाम के विरोध के कारण अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का नाम बदल कर लक्ष्मी कर दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस बारे में कहा है कि वे किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवम्बर से दिखाई जाएगी। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें बॉलीवुड का बड़ा सितारा है और यह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर की जा रही है।
अब नया ट्विस्ट ये आया है कि लक्ष्मी को सिनेमाघर में भी रिलीज किया जा रहा है। लेकिन अक्षय के भारतीय प्रशंसक मायूस हो सकते हैं क्योंकि भारत में यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं दिखाई जाएगी बल्कि विदेश के कुछ सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है और दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है।