स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिनों का योगदान ईश्वर का वरदान, जिला कांग्रेस कमेटी ने किया सम्मान 

600

धमतरी| जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय रायपुर रोड बठेना चौक में किया गया |जहां मितानिनों  को श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य समाज सेवा का कार्य है | मितानिन सतत सेवा की पहचान बन चुकी है|परिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है |

पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि आप सभी के परिश्रम से स्वास्थ्य  सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है |आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है | पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है |उनके समर्पण भाव से ही आज मनुष्य का भविष्य सुरक्षित है | कार्यक्रम को राजेश चन्द्राकर, आलोक जाधव, निखिलेश देवान ने भी सम्बोधित किया| मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकार एवं आभार सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड पार्षद लुकेश्वरी साहू ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, आलोक जाधव, शरीफ रोकड़िया, आनंद पवार, देवेंद्र देवांगन, अरुण चौधरी, राजेश चंद्राकर, तनवीर कुरेशी, विक्रांत पवार, संदीप ध्रुव, सलीम तिगाला, वसीम खिलजी, हेमंत सिन्हा, गौरी शंकर पांडे, ईश्वर देवांगन, वसीम खिलची, अम्बर चन्द्राकर, आशीष बंगानी, भागी निषाद, ललित यादव, तरुण रॉय, एमन कुमार साहू, गोलू नागरची, उमेश साहू, धर्मेंद्र देवांगन, डिकेश देवांगन, भागवत राम साहू, सद्दाम गौड़, विक्की देवांगन, आशीष साहू, राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|