सार्वजनिक शौचालय की जगह बदलने की मांग को लेकर रावां के एक परिवार ने कलेक्टर और जनपद सीईओ से लगाई गुहार

234

धमतरी | ग्राम पंचायत रावां के भानु राम विश्व विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ आज कलेक्टर और जनपद सीईओ के पास जाकर अपने घर से लगाकर बन रहे सार्वजनिक शौचालय को अलग जगह बनाने की मांग लेकर पहुचे ,उनके परिवार के लोगो ने रोते हुवे बताया कि उनका मकान उप स्वास्थ्य केंद्र से लगा हुआ है स्वास्थ्य केंद्र एवं उनका मकान के सामने शौचालय भूमि हैं जो आने-जाने एवं स्वास्थ्य केंद्र आने जाने का रास्ता है गांव में और भी शासकीय भूमि है जो कि बस्ती में और बन रहे शौचालय के आसपास की जगह भी शौचालय के लिए उपयुक्त है

लेकिन सरपंच पंच द्वारा उनके साथ दुर्भावना रखते हुए उनके घर के सामने स्वास्थ्य केंद्र के सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है जो कि स्वास्थ्य केंद्र और मकान के लिए सही नहीं है उनका दुकान भी निर्माणाधीन शौचालय से लगा हुवा है उन्हें दिनभर वही रहना पड़ता है

 

उक्त स्थान पर शौचालय बनने से गंदगी फैलेगी और वातावरण खराब होगा,उन्होंने बताया कि लगातार कई दिनों से सरपंच और पंचो द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है , बता दे कि शौचालय निर्माण इतनी तीव्र गति से हो रहा है सिर्फ 2 दिनों में पीलिंथ लेवल तक निर्माण हो गया है जो कि सरपंच और पंचो की दुर्भावना को दर्शाता है उन्होंने जनपद सीओ और कलेक्टर से निवेदन करते हुए इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुवे कार्यवाही करने की मांग की है वही सीईओ जनपद पंचायत अमित दुबे ने जांच करने की बात कही है