वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमारअग्रवाल ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

525

कुरूद | जश्ने आजादी के महापर्व के अवसर पर पूरे देश मे हर्षोल्लास देखा गया।सभी स्थानों पर अलग-अलग तरीको से सभी ने अपने देशप्रेम के जज्बे को दिखाकर तिरंगे को सलामी दी। कुरुद नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं नगर पंचायत पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा पिछले क़ई महीनों से कोरोना वारियर्स के रूप में रहकर लोगो की सेवा करने वाले पुलिस विभाग के जवानों का सम्मान किया गया। श्री अग्रवाल  ने इन योद्धाओं की तारीफ करते हुए इनके सेवाभाव और कर्तव्यपरायणता को सलाम करते हुए उनका सम्मान किया।पिछले काफी समय से पूरा विश्व कोरोना की चपेट में संघर्ष कर रहा है |

इस नाजुक वक्त में अपना सर्वस्व योगदान देने वालो को हमारा पूरा परिवार नमन करता है।इस अवसर पर पार्षद सुचिता अग्रवाल ,एल्डरमेन मनोज अग्रवाल ,तन्मय अग्रवाल ,ओजस अग्रवाल आदि ने इन वीर सिपाहियो का सम्मान करते हुए आजादी के इस महापर्व की हार्दिक बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।