राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके वेट, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों का सम्मान

574

धमतरी | खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले वेट लिफ्टिंग,  पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह जय माँ विंध्यवासिनी व्यायाम शाला दानीटोला चौक महिमा सागर वार्ड धमतरी में किया गया | कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उनके जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है |

यहाँ  के बच्चे वेट लिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहरा चुके है |विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू ने कहा कि  शहर में  कई प्रतिभा शाली बच्चे है जिन्होंने वेट  पावर लिफ्टिंग खेल में अपनी जागरूकता का परिचय दिया है | संघ के जिलाध्यक्ष व कोच सुनील निषाद ने बताया कि   सीमित संसाधन में बच्चे कठिन परिश्रम कर रोज व्यायाम शाला में अपने घर मे अभ्यास कर इस स्तर पर पहुंचे है|  ये इनकी लगन और मेहनत का प्रतिफल है| धमतरी जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू वार्ड, पार्षद दीपक सोनकर पार्षद, अजय देशलहरे, कमलेश सोनकर ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया व  शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम का संचालन पावर लिफ्टिंग जिला सचिव दिलीप पटेल व आभार वेट लिफ्टिंग जिला सचिव गिरीश पटेल ने किया | कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महिला कोच हशमित कौर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू उपस्थित रहे | खिलाडी योगेश्वरी साहू अश्वनी साहू, सोनाक्षी कौशिक, पायल साहू, अंजलि साहू, हशमित कौर (मास्टर), भूमिका कौशिक, ओमकार ध्रुव, धनंजय साहू, शेषनारायण साहू, त्रिलोकी राम साहू, डिकेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, नंदकिशोर साहू, आशुतोष मिश्रा, ऋषभ साहू हेमलाल साहू, गुलशन सोनवानी, खुशी फुटान, हर्षदीप  ने नेशनल स्तर पर राजस्थान कोलकाता , हैदराबाद, गुजरात, आसाम एवम रायपुर में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया |