राम चरित मानस के आदर्श और मूल्यों का समावेश ही है राम राज्य का आधार – डीपेन्द्र साहू

160

धमतरी | भगवान श्री राम चन्द्र सम्पूर्ण हिन्दू समाज और सनातन संस्कृति के आधार स्तंभ है। उनके आदर्श, मूल्यों और नीतियों का शास्वत चरित्र चित्रण ही राम चरित मानस है। उन्होंने अपने आचरण,कर्म और नीतियों से सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक आदर्श स्थापित किया। 14 वर्ष वनवासी बनकर, सामान्य जनों के बीच रहकर,सामान्य जीवन व्यतीत करके उन्होंने विश्व विजेता रावण का वध किया। और सम्पूर्ण मानव जाति को यह सिद्ध किया कि जिस अनीति,पाप, दुराचार और बुराइयों से हमें लड़ना है उसके लिए राजतंत्र,धन,वैभव व सेना की आवश्यकता नहीं अपितु सत्कर्म ,सदविचार और अच्छे लोगों की आवश्यकता है। उनके बताये नीतियों,आदर्शो और मूल्यों का समावेश करके ही समाज और देश मे राम राज्य की स्थापना हो सकती है।

उपरोक्त विचार ग्राम कांशीपुरी में आयोजित रामचरित मानस सम्मलेन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी से विधायक प्रतिनिधि श्री डीपेन्द्र साहू ने रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाला राम साहू ने कहा कि व्यक्ति को भगवान राम की तरह विनम्र और शालीन बनना चाहिये। चाहे वह किसी भी पद पर पहुँच जाये उसे विनम्रतापूर्वक लोगों से व्यवहार करना चाहिये। उन्होंने रामचरित मानस के आयोजन को धर्म के प्रचार प्रसार के लिए उपयुक्त बताया।

समापन अवसर पर चिरौंजी लाल साहू पूर्व सरपंच पूरी,राकेश साहू,मोती साहू, डोमन चन्द्राकर,वीरेन्द्र साहू,डॉ विनेश्वर साहू,मुकेश साहू, शिव नारायण साहू, राजेश चन्द्राकर,शिव चन्द्राकर,रामकृष्ण साहू एवं ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।