पुलिस झंडा दिवस पर जवानों को प्रतिभा दिखाने का मिला अवसर, विजेता हुए पुरस्कृत

387

धमतरी | प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस द्वारा शहीद वीर जवानों की स्मृति में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा उन सभी वीर जवानों की  शहादत की स्मृति में “पुलिस झंडा दिवस” 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर आयोजित किए गए | 10 दिवसीय कार्यक्रम में इकाई के पुलिस जवानों के मनोबल को बढाने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद आदि का आयोजन पुलिस खेल मैदान में किया गया। आयोजन में पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने पुलिस झंडा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वालीबॉल प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता से की। तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें इकाई के सभी अनुभाग के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिवार के लोग भी सम्मिलित हुए। प्रायः यह देखा गया है कि व्यक्ति में छुपी हुई विशेष प्रतिभा और रुचि उसके कर्तव्य के बोझ के तले अक्सर दबकर रह जाती है तथा उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम में पुलिस जवानों को अपनी प्रतिभा सामने लाने का अवसर मिला। पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग में उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत, गायन का सभी ने आनंद लिया एवं करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मध्य में नन्हे बाल कलाकार मैथली रावटे, गुणज्ञ वैद्य, योगिता वर्मा, समीक्षा वर्मा, मुस्कान सोनी, पल्लवी मरकाम एवं दिपाली राजपूत द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत, रोंगटे खड़ी कर देने वाली मनमोहक प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य,थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रूद्री, सूबेदार, पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीग अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।