पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम समीक्षा मीटींग

561

कोण्डागांव । पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री बालाजी राव भा.पु.से.  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारीयों एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मिटींग ली गई, उपरोक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित अपराधों के निराकरण के संबंध में दिशा

निर्देश दिये गये लाॅकडाउन में ड्यूटी के दौरान शासन द्वारा दिये गये नवीनतम निर्देषोे को पालन करते हुए स्वयं को कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के उपयों का पालन करते हुए पूर्ण लगन के साथ ड्यूटी करने एवं लाॅकडाउन का उल्लघन करने वालों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आने वाले समय में कोरोना महामारी एवं क्राइम दोनों से समानांतर रूप से निपटना होगा इस हेतु निर्देशित किया गया । थाना मेें चल रहे निर्माण कार्यो पर सतत् निगरानी रखने एवं थाना एवं कैंप को आबंटित जमीन के रिकॉर्ड के सम्बंध दस्तावेज संबंधित विभाग से पूर्ण कराने, थानों में अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने एवं उनके शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।