पानी से भरे ड्रम में गिरने से मासूम की मौत, गांव में शोक की लहर

493

नगरी | उमरगांव छिंदीटोला में पानी से भरे ड्रम में गिरने से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई |इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है | सिहावा थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उमरगांव छिंदीटोला में डेढ़ साल की बच्ची रागिनी मरकाम पिता सहदेव मरकाम घर के आंगन में खेल रही थी |

आंगन में स्टील का ड्रम रखा हुआ था तक जिसमे पानी भरा हुआ था| इस दौरान मासूम खेलते हुए पानी से भरे ड्रम में गिर गई | ब्यारा में बैठी बच्ची की दादी की नजर जब पड़ी तो आनन-फानन में बच्ची को निकाला गया किंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी| बच्ची को नहीं बचाया जा सका| ज्ञात हो कि ग्राम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो घटनास्थल से बिल्कुल पास है| माइक की आवाज के चलते किसी भी ने बच्ची की आवाज नहीं सुनी और यह हादसा हो गया| फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है|