तालाब में एक-एक मरने लगीं मछलियां, स्व-सहायता समूह ने विधायक को सुनाया दुखड़ा 

587

धमतरी| उसलापुर में ग्राम समिति द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जय मां तुलसी महिला स्व- सहायता समूह को मछली पालन कर व्यवसाय करने गांव के तालाब को दिया गया था। समूह ने अपनी क्षमता के अनुरूप आर्थिक संसाधन व्यवस्था करते हुए  30,000 से अधिक मछली बीज तालाब में डाला था। किंतु जब मछलियां बड़ी होकर तैयार हुई तो वह मरकर पानी की ऊपरी सतह में आने लगी। इससे परेशान महिला समूह के सदस्य विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मिलकर अपने दर्द को बयां किया| विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मत्स्य विभाग के उपसंचालक मीना गढ़पाले को विशेषज्ञ की टीम भेजकर तालाब में मछली मरने के संबंध में पता करने निर्देशित किया| विधायक ने लोक यांत्रिकी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को पानी की जांच करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जय मां तुलसी महिला स्वच्छता समूह की अध्यक्ष लता बांधे, सचिव नर्मदा बंजारे, उर्मिला सतनामी, सोहद्रा कुर्रे, खिलेश्वरी रजक, पार्वती बंजारे,अनीता बाई, दमयंती बांधे सहित ग्राम पंचायत के पदाधिकारी भी मौजूद थे |