जीवन के उतार चढ़ाव को क्रिकेट के खेल की तरह जियें:आनंद पवार

126

मन को नियंत्रित करना ,क्रिकेट मैदान में कुशल क्षेत्रत्ररक्षण के जैसा ही : आनंद पवार

 धमतरी | ग्राम गुजरा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे युवा नेता आनंद पवार नें आयोजक युवा संगम समिति एवं गोल्डन इलेवन टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुवे कहा कि स्व ओमप्रकाश साहू जी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से आसपास के अंचल के ग्रामीणों औऱ धमतरी शहर के खिलाड़ियों को शानदार अवसर उपलब्ध गुजरा वालों ने कराया है, जिससे आने वाले समय मे बड़ी संख्या में क्रिकेटर बड़े मैदान में खेलन लायक तैयार हो जाएंगे।

अभी शुभ नवरात्र औऱ पाक माह रमज़ान में मन को नियंत्रित औऱ सुसंकारित बनाने के लिए जैसे साधना, आराधना औऱ प्रार्थना किया जा रहा है, वैसे ही खेल मैदान में बैटिंग, बोलिंग औऱ फील्डिंग के माध्यम से सामने वाली टीम को नियंत्रित कर सामूहिक खेल भावना का प्रदर्शन किया जाता है।

कार्यक्रम में जिला काँग्रेस महासचिव श्री अमरदीप साहू, गुरुगोपाल गोस्वामी, तुषार जैस, संकेत गुप्ता, कुलेश्वर देवांगन, उदितनारायण साहू, शुभम साहू, तोमेश साहू, आशीष जैन सहिंत आयोजक तुकेश साहू, दुर्गेश ध्रुव, राकेस साहूउपस्थित थे।