ग्राम कोपेडीह में 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

445

धमतरी | कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में महुआ शराब बिक्री की शिकायत के आधार पर शुक्रवार 22 मई की शाम को सँयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी। ग्राम कोपेडीह में आरोपी बसन्त पिता जयनारायण खूँटे के आधिपत्य से 15 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब

बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। संयुक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रहास यदु, आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल, शरद जायसवाल, नीलोफर जैन तथा भखारा थाना प्रभारी कोमल नेताम एवं स्टाफ द्वारा की गयी।