ऑनलाइन कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा 

555

धमतरी| माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेल्सन से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रख विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन सुबह 10.30 बजे से ’आनलाईन मोड’ में किया गया।

उन्होंने बताया कि कला उत्सव 2020 पारम्परिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केन्द्रित रहा। इसके तहत शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन, नृत्य, दृश्य कला सहित स्थानीय खिलौने एवं खेल इत्यादि शामिल हैं। बताया गया कि जिले के सभी विकासखण्डों के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के कुल 60 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का आगामी 27 नवम्बर को ’आनलाईन मोड’ में जिला स्तर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।