एसपी  ने हरी झंडी दिखाकर किया एकता दौड़ का शुभारंभ

287

धमतरी |शहीद वीर जवानों की स्मृति में  21 अक्टूबर से पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं खेलकूद आयोजित किए गए, जिसके अंतिम चरण में   31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया| पुलिस अधीक्षक  बी. पी. राजभानु   द्वारा मकई चौक में हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया गया। यह एकता दौड़ मकई चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गणेश चौक, रामबाग होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास समाप्त  हुई | एकता दौड़ में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अरुण जोशी, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग, थाना प्रभारी भखारा कोमल सिंह नेताम, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, निरीक्षक गगन बाजपेई, प्रणाली वैद्य, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा व धमतरी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।