धमतरी | राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानू के निर्देशानुसार रक्षित निरीक्षक के. देवराजू के द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।