होली की तैयारी को लेकर जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लिए

220

धमतरी | नगर पालिक निगम के जल विभाग में होली के त्योहार की तैयारी के लिए महापौर विजय देवांगन आयुक्त मनीष मिश्रा एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के निर्देश पर अधिकारी एवं कर्मचारियों और पंप आपरेटरों की बैठक बुलाया गया जिसमें जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने सभी से सलाह मशवरा किए होली के त्योहार पर जल विभाग की क्या तैयारी की गई उसके बारे में पूछा गया और आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही जनहित का ध्यान रखते हुए 18 तारीख शुक्रवार को होली के दिन शाम वाले समय पर उसका समय शाम के पहले दोपहर तीन बजे से पेयजल उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया साथ ही वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों की भावनाओं और जरूरत का ध्यान रखने पेयजल व्यवस्था में उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया |

जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारी कर्मचारियों को जल शुद्धिकरण संयंत्र (फिल्टर प्लांट) और शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टेंको का रात में और दिन में निरीक्षण करने कहां गया।होली के त्योहार की तैयारी में नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी के द्वारा बुलाए बैठक में सहायक अभियंता सुखदेव राम सिन्हा,इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन, स्टोर कीपर धर्मेश सिंधे,लिपिक नरेंद्र साहू, सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, स्वाद गुल खान,खगेश यादव आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।इस मौके पर जल विभाग अध्यक्ष ने होली पर्व की अधिकारी कर्मचारियों को और शहर वासियों को बधाई दिए।