हेल्थ चेकअप के दौरान गलत हरकत करने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

59

धमतरी। स्वास्थ्य विभाग के चिरायु टीम द्वारा स्कूल में हेल्थ चेकअप के दौरान स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से छूने का मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है | मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 7 अगस्त को स्वामी आत्मानंद स्कूल हटकेशर धमतरी में चिरायु टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान चिरायु टीम के पुरुष चिकित्सक पर जांच के दौरान लड़कियों को गलत जगह छुने का आरोप लगा था।स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य राज कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की थी कि 7 अगस्त को चिरायु टीम स्कूल में जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान शिक्षिका ने आकर बताया कि चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से जांच की जा रही है, जिसको रुकवा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षिकाएं मौजूद थी लेकिन यह जांच पुरुष चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था।वहां पर मौजूद शिक्षिका ने भी बताया था कि चिरायु टीम के डॉक्टर द्वारा बारी-बारी से जांच की जा रही थी मिडिल की जांच खत्म होने के बाद हाई स्कूल का नंबर था।

जिसमें क्लास से 5- 5 के ग्रुप में बच्चों को भेजा जा रहा था। 12वीं कक्षा की छात्राओं की जांच के दौरान उन्हें लगा कि चिकित्सक गलत जगह छू रहे हैं। इस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए तुरंत जांच को रुकवा दिया और इसकी सूचना प्राचार्य को दी थी। गुरुवार देर रात तक शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में डॉ कुलदीप आनंद के खिलाफ धारा 75(1) और 8 पास्को एक्ट k तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि एफआईआर के बाद शुक्रवार को डॉक्टर कुलदीप आनंद को विधिवत गिरफ्तार का कोर्ट में पेश किया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यूएल कौशिक ने बताया कि स्कूल से डॉ कुलदीप आनंद के नाम से लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी।तुरंत उनको काम से अलग कर दिया गया। एफआईआर होने के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है,बर्खास्तगी भी हो सकती है।