हिन्दी स्टेनोग्राफर तथा सहायक ग्रेड 03 की सीधी भर्ती के लिए कौशल परीक्षा सम्पन्न

92

धमतरी | जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में हिन्दी स्टेनोग्राफर के 01 अनुसूचित जनजाति (मुक्त), तथा सहायक ग्रेड-03 के 01 अनारक्षित (मुक्त), 01 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) एवं 01 अनुसूचित जनजाति (मुक्त) कुल 03 पदों हेतु अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा सम्पन्न हो गई है। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुश्री सुनीता टोप्पो ने बताया कि अभ्यर्थियों के कौशल परीक्षा के प्राप्तांक एवं चयन और प्रतीक्षा सूची जिला न्यायालय धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा तथा जिला न्यायालय के वेबसाईट https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari पर अपलोड की गई है।