प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच राज्यों के युवाओं ने लिया भाग

618

नेहरू युवा केंद्र ने किया ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

धमतरी | नेहरू युवा केंद्र धमतरी द्वारा 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से जिला युवा समन्वयक नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया| कार्यक्रम में उड़ीसा, दिल्ली, केरल, राजस्थान, सहित छत्तीसगढ़ के कुल 225 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा डिजिटल माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया। एनवाईवी अर्जुन सिंह व डेमन सोनकर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी दिवस से नई पीढ़ी को परिचित कराना व हिंदी भाषा को अपनाने हेतु प्रेरित करना है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उमाकांत पांडे लेखापाल, आशीष चंद्र शर्मा राज्य प्रशिक्षक, गणेश साहू रासेयो अधिकारी, भुपेंद्र दास, राकेश भारती, कालिंद्री सोनवानी आदि ने शुभकामनाएं दी है ।