हाई स्कूल मेघा के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रैली से दिया साक्षरता का संदेश

20

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के छात्र छात्राओं ने जिले में चलाया जा रहे हैं शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत गौरव ग्राम मेघा की गली मोहल्ले एवं बस स्टैंड में साक्षात साक्षरता रैली निकालकर साक्षरता संबंधी नारे लगाए और लोगों को साक्षर होने के लिए जागरूक किया साथ ही नुक्कड़ नाटकका आयोजन किया गया जिसमें संदेश दिया कि सभी लोग अपने आसपास किसी को भी शिक्षा से वंचित ना रहने दें।

क्योंकि साक्षरता से ही व्यक्ति का, समाज का एवं राष्ट्र का विकास संभव है। पोस्टर पेटिंग के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया गया l स्कूल के प्राचार्य श्री एस के साहू ।रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू स्काउट लाइब्रेरियन विद्या साहू गाइड प्रभारी अमित कुमार कंवर इको क्लब प्रभारी श्रीमती कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू एवं शिक्षिका श्रीमती भावना चावड़ा श्रीमती किरण साहू श्री जयंत कुमार साहू प्रीतम लाल साहू टूकेश्वरी साहू का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहाl