हर गाँव, हर वर्ग तक पहुंचेंगे नेता – रंजना साहू

108

महीने भर चलेगा भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान – शशि पवार

ओम माथुर सहित प्रदेश के अनेक बड़े नेता होंगे कार्यक्रमों मे शामिल – कविन्द्र जैन

धमतरी | देश के प्रधानमंत्री के रूप मे मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा देश भर मे 30 मई से लेकर 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत अनेक सम्मेलन, प्रवास एवं सम्पर्क के कार्यक्रम कर पार्टी के पक्ष मे वातावरण बनाने का कार्य करेगी । यह कार्यक्रम लोकसभा स्तर से संचालित किये जा रहे हैं । धमतरी जिले के कुरुद एवं धमतरी विधानसभा के कार्यक्रम महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत संपन्न होंगे । इस अभियान के महासमुंद लोकसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर एवं सह प्रभारी पूर्व सांसद चंदुलाल साहू को बनाया गया है । प्रभारी चंद्राकर इस अभियान को लेकर अनेक बैठकें महासमुंद, धमतरी सहित लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर कर चुके हैं । इसी कड़ी मे धमतरी विधानसभा की बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय मे हुई । बैठक मे लोकसभा एवं विधानसभा स्तरीय कार्यक्रमों की संपूर्ण रूपरेखा बनाई गयी तथा प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए कार्यविभाजन किया गया । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महीने भर मे दर्जनों कार्यक्रम किये जायेंगे । जिनमे प्रमुख रूप से धमतरी मे किये जाने वाले कार्यक्रमों मे दिनांक 6 जून को धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड स्थित सोनकर समाज भवन मे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमे विधानसभा मे निवासरत भाजपा के सभी 7 मोर्चा के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर तक के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे । इस कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा होंगे । इसी प्रकार 9 जून को सामुदायिक भवन आमदी मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखा गया है जिसमे विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा जा रहा है । इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा होंगे । दिनांक 11 जून को लोकसभा स्तर का व्यापारी सम्मेलन जैन स्थानक भवन मे रखा गया है जिसके लोकसभा प्रभारी नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा एवं विधानसभा प्रभारी अमित अग्रवाल होंगे । इस कार्यक्रम मे महासमुंद लोकसभा के सभी 8 विधानसभा से व्यापारी बंधु शामिल होंगे । इसी तरह दिनांक 12 जून को विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी मे आयोजित है । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे । इसके प्रभारी रामु रोहरा होंगे ।  माथुर 12 जून को ही महासमुंद मे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे जिसमे धमतरी जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे । इसके लिए विधानसभा प्रभारी अरविंदर मुंडी होंगे ।

इन सम्मेलनों के अलावा लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन 19 जून को राजिम मे होगा । इसमें भी धमतरी के कार्यकर्ता शामिल होंगे । जिसकी लोकसभा प्रभारी श्रीमती अर्चना चौबे एवं विधानसभा प्रभारी रोहिताश मिश्रा होंगे । 21 जून को योगदिवस का कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर होगा जिसके प्रभारी कोमल सार्वा होंगे । सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम 10 जून से 20 जून तक चलेगा जिसमे विधानसभा के 250 से अधिक विशिष्ट जनों से सम्पर्क कर उनका समर्थन जुटाने भाजपा के नेतागण जायेंगे । इस कार्यक्रम की विधानसभा प्रभारी विथिका विश्वास होंगी । 30 मई से 30 जून तक विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के विकास कार्यों जैसे बाई पास, फोर लेन, ब्रॉड गेज, ऑक्सीजन प्लांट, डायिलिसिस यूनिट, जल शोधन संयंत्र, केंद्रीय विद्यालय, राशन दुकान मे मुफ्त राशन वितरण, सोसाइटियों मे खाद सब्सिडी इत्यादि बड़े विकास के कार्यस्थलों मे जाने का कार्यक्रम होगा जिसके प्रभारी महेंद्र पंडित होंगे । दिनांक 23 जून स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस पर मोदी जी देश के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे । इसके प्रभारी विनय जैन होंगे । 20 जून से 30 जून तक घर घर सम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के सभी प्रमुख नेता गाँव गाँव और घर घर संपर्क अभियान चलाएंगे । इस कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी विधायक श्रीमती रंजना साहू एवं जिलाध्यक्ष शशि पवार होंगे तथा विधानसभा प्रभारी कविन्द्र जैन होंगे ।
बैठक मे विधायक श्रीमती रंजना साहू ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्ष महामंत्रियों को इस पुरे अभियान के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने की अवश्यकता बताई । उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर गाँव, हर वर्ग तक पहुंचेंगे । इस अभियान के जिला संयोजक कविन्द्र जैन ने बताया कि लोकसभा प्रभारी अजय चंद्राकर के दिशा निर्देश पर संपूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा बना ली गयी है । 12 जून को पुरानी मंडी मे बड़ा सम्मेलन होगा जिसमे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक बड़े नेताओं का आगमन विभिन्न कार्यक्रमों मे होगा । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे समस्त कार्यक्रमों मे सहभागिता देकर पार्टी के पक्ष मे वातावरण बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।