स्वामी विवेकानंद वार्ड को मिली नई सौगात, बच्चों के लिए बनेगा नवीन आंगनबाड़ी भवन

3

स्वामी विवेकानंद वार्ड को मिली नई सौगात, बच्चों के लिए बनेगा नवीन आंगनबाड़ी भवन, महापौर रामू रोहरा एवम वार्ड पार्षद सभापति नगर निगम श्रीमती विभा चंद्राकर ने किया भूमि पूजन, बच्चों के साथ बाँटी खुशियाँ

धमतरी । स्वामी विवेकानंद वार्ड के बच्चों को एक नई सौगात मिली है। पुराने और जीर्ण हो चुके आंगनबाड़ी भवन को तोड़कर अब वहां नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को इस नव निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा एवं वार्ड पार्षद सभापति श्रीमती विभा चंद्रकार के करकमलों से विधिवत संपन्न हुआ।

भूमि पूजन के उपरांत महापौर रोहरा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए उचित वातावरण आवश्यक है, और यह नवीन भवन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महापौर बनने के बाद से रामू रोहरा लगातार वार्डों की समस्याओं से सीधे रूबरू होकर शीघ्र कार्रवाई कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद वार्ड में नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन भी इसी तारतम्य में किया गया। इस मौके पर वार्डवासियों ने कांटा तालाब के पास प्रस्तावित चौपाटी के लिए भी महापौर का आभार व्यक्त किया, जिससे वार्ड में सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्री अविनाश दुबे, वार्ड पार्षद एवं सभापति श्रीमती विभा चंद्रकार, आमदी मंडल महामंत्री कोमल देवांगन, धमतरी मंडल महामंत्री राजीव चंद्रकार, केवल साहू, संतोष देवांगन, मनोज राठी, नीरज श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष शेष नारायण, प्रदीप देवांगन, मीना देवांगन, पंकज देवांगन, अनिरुद्ध देवांगन, उत्तरा साहू, नरेश देवांगन, तेजराम साहू, विजय वैष्णव, नोहर देवांगन और शंकर साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।