स्कूली छात्रों के लिए बड़ी राहत, 2 महीने का ग्रीष्म अवकाश घोषित

15

25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

धमतरी | छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझते स्कूली छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यह अवकाश राज्य के सरकारी, अशासकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा।ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक रहेगी । स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं और संबंधित स्कूलों को तुरंत सूचित करें। सरकार का यह फैसला खासकर छोटे बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।