स्काउट गाइड स्थानीय संघ धमतरी द्वारा जिला डी ओ सी डॉ. मंजूषा साहू को सम्मानित किया

193

धमतरी । स्थानीय संघ धमतरी भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर बांसपारा साहू समाज छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय जी के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में डॉ. मंजूषा साहू व्याख्याता को सम्मानित किया गया था ।

जो कि धमतरी स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग के लिए गौरव की बात है ।जिला डी ओ सी व गाइड कैप्टन के रूप में विगत कई वर्षों से निरंतर सेवा प्रदान कर रही है तथा स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं को द्वितीय सोपान , तृतीय सोपान, राज्यपाल पुरस्कार,राष्ट्रपति पुरस्कार, आपदा प्रबंधन शिविर व हाईक के लिए मार्गदर्शन व प्रेरित करती रही है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम व नवाचार कर उल्लेखनीय योगदान दे रही है ।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा जिला संगठन आयुक्त गाइड मंजूषा साहू को स्थानीय संघ धमतरी की ओर से शाल ,श्रीफल, प्रतीक चिन्ह ,पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नेतू राम यादव ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा, हेमंत गिरी गोस्वामी,उपाध्यक्ष संतोष दीवान ,पूर्व जिला सचिव योगेश्वर साहू जी, ब्लॉक सचिव मोहित राम बनपेला,वीरेंद्र सिन्हा,हेमंत साहू , ओ पी नाग ,राम नारायण पांडे, प्रतिभा रानी राबर्ट, योगिता यादव, मधुलिका सोनी, अश्वनी साहू ,ललिता साहू तथा विभिन्न विद्यालय के स्काउट गाइड उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल साहू और डोलेश्वरी साहू ने किया ।