स्काउट गाइड के 9 छात्र छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र से सम्मानित किया

122

स्काउट गाइड के 9 छात्र छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र से सम्मानित किया

धमतरी I भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस 22 फरवरी को नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में राज्यपाल पुरस्कार से उत्तीर्ण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के 4 स्काउट एवं 5 गाइड कुल 9 छात्र छात्राओं रामखिलावन ,वगेंद्र कुमार ,गुलाप, चंद्र भूषण, हरसिता ,दीप्ति ,वेदिका ,वंदना को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

गाइड कैप्टन डॉ. मंजूषा साहू डी ओ सी ,स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में इन्होंने राज्य पुरस्कार में सफलता प्राप्त किया। तथा बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस भी इन्हें दिया गया था। भोथली विद्यालय लगातार द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान ,राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार में धमतरी जिला में अग्रणी रहा है। तथा क्रास कंट्री हाइक शिविर कोडागांव में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू व विद्यालय के 6 स्काउट गाइड को भी प्रमाण पत्र देकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेई, निशक्तजन आयोग अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, श्री मदन मोहन खंडेलवाल ,श्री विनोद पांडे ,श्री आलोक जाधव, श्री नेतू राम यादव जी के द्वारा सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धमतरी जिला के स्काउटर और गाइडर तथा विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके अध्यक्ष श्री घनश्याम साहू , राकेश साहू, जिला सचिव धर्मेंद्र साहू ,डी ओ सी स्काउट नेमलाल गंगेले ,डीटीसी शशि बशोर ,जीवन लाल साहू, उपाध्यक्ष नीरज रणसिह ,संजय जैन ,वनिता मगर, मोहित राम बनपेला, बीईओ. श्री अमित तिवारी जी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी I