धमतरी |अपनी ही बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | 11 अक्टूबर को नाबालिग बालिका थाना कोतवाली धमतरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीबन 9 बजे वह बाथरूम में नहाने गई थी | उसका सौतेला पिता बाथरूम अंदर घुसकर उससे छेड़छाड़ करने लगा| पीड़िता द्वारा विरोध करने व चिल्लाने पर वह भाग गया| बीती रात्रि भी गंदी नीयत से छेड़छाड़ की | रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धमतरी में नेमू गोंड निवासी अटल आवास विवेकानंद गली धमतरी के विरुद्ध धारा 354 भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया |अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम एवं पेट्रोलिंग पार्टी को आरोपी की गिरफ्तार करने रवाना किया गया, किंतु आरोपी अपने घर पर नही मिला | मुखबिर की सूचना पर आज सुबह नेमू गोंड के घर में पुनः दबिश दी गई | हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया | विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई | ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।