
धमतरी। सोरिद वार्ड में आयोजित परंपरागत मंडई मेला इस वर्ष भी लोकआस्था, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का भव्य प्रतीक बनकर सामने आया। मंडई मेला के अंतर्गत रात्रिकालीन अर्जुंदा लोक रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल्या देवांगन ने की। लोक कलाकारों की सजीव और मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा और पूरे परिसर को छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया।
मंडई मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और परंपरागत मूल्यों को सहेजने का सशक्त मंच है। इस आयोजन ने युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में पूरन सिंह, भोजराज यादव, भोला सिंह, कमल सेन, मुन्ना यादव, मनोज हिरवानी, कुलेश्वर सिंह, घनश्याम सिंह, गुरेंद्र सिन्हा, गजानन साहू, प्रेम कुलेश्वर देवांगन, राधे सिन्हा सहित आयोजन समिति एवं वार्डवासियों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा— “मंडई मेला हमारी लोकपरंपरा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं। नगर निगम धमतरी लोकसंस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। महापौर ने आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सोरिद वार्ड का यह मंडई मेला आने वाले वर्षों में और भी व्यापक व भव्य स्वरूप ग्रहण करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी आयोजकों, कलाकारों एवं सहयोगियों को बधाई दी गई






