सोरिद नगर शांति घाट में पुलिस की जुआ पर कार्यवाही – जुआ खेलते 03 जुआरी गिरफ्तार

28

 नगदी 15,400/-, मारुति वेगनआर कार व ताश की गड्डी सहित कुल 90,400/-रूपये का माल जप्त,  तीनों जुआरियों के विरुद्ध 3(2)जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधक धारा 170,126,135(3) BNSS के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी |  एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि सोरिद नगर शांति घाट के पास बिजली लाईट के नीचे कुछ लोग काट-पत्ती (52 पत्ती ताश) पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 03 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।  जुआरियों के नाम-: (01) गोपाल साहू पिता मंगल, उम्र 27 वर्ष, निवासी मराठापारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी(छ.ग.) (02) गजेन्द्र माहू पिता शत्रुहन, उम्र 40 वर्ष, निवासी सांकरा,थाना अर्जुनी जिला धमतरी(छ.ग.) (03) धमेन्द्र साहू पिता रोहित, उम्र 25 वर्ष, निवासी लिमतरा, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(छ.ग.)  जप्त सामग्री गवाहों के समक्ष जुआरियों के कब्जे से बरामद नकदी रकम 15,400/-रूपये एक मारुति वेगनआर कार (पुरानी, उपयोगशुदा) कीमती लगभग 75,000/-रूपये , 52 पत्ती ताश कुल जुमला कीमती- 90,400/-रूपये  कानूनी कार्यवाही मामले में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 202/25 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, एवं पृथक से धारा 170,126,135(3) बीएनएसएस.प्रतिबंधक धाराओं के तहत भी कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जा रहा है। धमतरी पुलिस का संदेश   जिले में जुआ, सट्टा एवं नशे जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।