
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपियां को पकड़कर की गई वैधानिक कार्यवाही
धमतरी | प्रार्थी चैतन्य साहू पिता थानसिंह साहू उम्र 24 वर्ष निवासी दानी टोला धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा इसके घर में रखे दो अलमारी के लॉकर से एक जोड़ी झुमका डेढ़ तोला, 2 जोड़ी पायल 35 तोला ,दो नग करधन 45 तोला ,सोने के मंगलसूत्र का लॉकेट दो नग 16 नग मोती, 2000 नगद सिक्का ,3 नग चांदी के सिक्का जुमला कीमती ₹70000/-. किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 428 / 22 धारा 454 ,380 भादवि०का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमती सारिका वैद् के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह,सउनि सुनील कश्यप, आरक्षक क्रमांक 186 संजय पति, आरक्षक क्रमांक 712 रघुराज कर्श द्वारा लगातार प्रयास कर 24 घंटे के अंदर में उपरोक्त चोरी गए जेवर एक जोड़ी झुमका सोने का ,2 जोड़ी पायल चांदी का, दो नग करधन चांदी का, दो नग मंगलसूत्र लॉकेट ,16 नग मोती सोने का ,नगदी सिक्का 232 एवं चांदी का सिक्का दो नग आरोपिया- 01 सुनीता ध्रुव पति कैलाश धुव उम्र 43 वर्ष निवासी दानी टोला धमतरी से बरामद किया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है।