सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई ने घेरा मरौद टोल प्लाजा, CG05 पासिंग वाहनों को फ्री करने की मांग

54

धमतरी | कुरूद टोल प्लाजा में धमतरी पासिंग गाड़ियों द्वारा लिए जा रहे टोल टैक्स को बंद करने और टोल प्लाजा में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों के स्थान पर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मोर्चा खोलते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा का घेराव किया जिसमें एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी , नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू , ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ,कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवरत साहू ,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उदित नारायण साहू समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजुद रहे।।

कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी , नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने टोल प्लाजा मैनेजर एनएचएआई के अधिकारियो से चर्चा करते हुए एक सफ्ताह का अल्टीमेटम दिया और कहा कि 5 दिन के भीतर यदि CG05 पासिंग गाड़ियों को निशुल्क नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा |

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि कुरूद टोल प्लाजा में नियमाविरुद्ध आसपास के छात्रों ,व्यापारियों और नागरिकों से टोल टैक्स लिया जाता है और स्थानीय लोगों को कोई भी रियायत नहीं दी जाती जो कि अन्यायपूर्ण है जिसके खिलाफ हमने आवाज उठाकर धमतरी जिले की सीजी 05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग रखी है जिससे जिले के लोगों को टोल प्लाजा की इस लूटनीति से निजात मिल पाए ।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि कुरूद टोल प्लाजा में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी बाहरी हैं जो स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं और गुंडागर्दी करते हैं जिससे छात्रों के साथ साथ क्षेत्र की जनता भी परेशान है जिनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए बाहरी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो और लोगों से दुर्व्यवहार की घटना घटित ना हो।

श्री देवांगन ने आगे कहा कि टोल प्लाजा मैनेजमेंट द्वारा एनएसयूआई की स्थानीय कर्मचारियों की मांग को तत्काल मानते हुए शीघ्र ही स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति की बात कही साथ ही सीजी 05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने के लिए टोल मैनेजमेंट ने कुछ समय की मांग की है जो कि एनएसयूआई और धमतरी जिले की जनता की बड़ी जीत है।
टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने लिखित में तीन बिन्दुओ पर जवाब सौपा है |
इस घेराव कार्यक्रम में ओमप्रकास मानिकपुरी ,नोमेश सिन्हा ,ऋषभ यादव ,तेज प्रताप साहू ,तेज प्रकाश साहू ,प्रीतम सिन्हा ,नमन बंजारे ,त्रिभुवन मंडावी ,अरविन्द यादव ,प्रशांत शर्मा ,डुमेश साहू सहित सैकड़ो की संख्या में कोंग्रेसी व एनएसयुआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे |