सुंदर गंज वार्ड में विजय देवांगन की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों हुआ चबूतरा/ रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन

71

धमतरी | सुंदर गंज वार्ड में संत टेऊराम नगर के पास चबूतरा/रंगमंच निर्माण कार्य का पूजा पाठ महापौर विजय देवांगन, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंडी उपाध्यक्ष विजय जैन,एल्डरमेन लखन पटेल,वार्ड के वरिष्ठ जनों के द्वारा भूमि पूजन किया गया।

तत्पश्चात वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर पिछले कुछ माह पूर्व वार्ड वासियों के द्वारा चबूतरा/रंगमंच का मांग किया गया था,जिसको महापौर संज्ञान में लेते हुए वार्ड इंजीनियर को प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया था,जिसका भूमि पूजन किया गया, यह रंगमंच बहुत जल्द वार्ड वासियों के लिए बनकर तैयार होगा इस क्षेत्र में रंग मंच बन जाने से सांस्कृतिक,धार्मिक,आयोजनो के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थान मिल जायेगा, महापौर ने आगे कहा शासन के मंशानुरूप शहर में विकास कार्य कराए जा रहे है और आगे भी आपके वार्ड के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कराया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महेंद्र खंडेलवाल,राजकुमार वाधवानी,महेश वाधवानी,अशोक वाधवानी, गिरधारी लाल वाधवानी, किशोर वाधवानी ,नंदू जसवानी ,बसंत जैन ,अजय जैन ,राजू वाधवानी, बॉबी वाधवानी ,रामु पंजवानी, गोल्डी शर्मा,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी,गौरव वाधवानी ,सोनू रूपरेला,इंजि. टीकेश्वर साहू सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।