
जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा , सीएमएचओ डॉ.कौशिक ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
धमतरी | जिले में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। रथ के माध्यम से मां और बच्चे के स्वास्थ्य एव ंतंदरूस्ती के लिए जन्मों के बीच अंतराल के महत्व को बताया जाएगा। इसके साथ ही मां बनने की सही उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’ आदि स्लोगन के जरिए भी जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कौशिक ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के लिए सही समय पर विवाह, जन्म अंतराल, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरूष की सहभागिता आदि के बारे में बताया जाएगा। दम्पतियों को सलाह देते हुए बताया गया कि एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कम से कम 3 साल का अंतर होना जरूरी है। इससे प्रथम बच्चे का पालन-पोषण एवं माता के स्वास्थ्य का समुचित विकास हो सके। सीएमएचओ ने बताया कि तीन साल के अंतर से पहले गर्भधारण अथवा बच्चे जन्म होने पर माता कमजोर और बच्चे के भी कमजोर होने की बहुत अधिक संभावना होती है। बताया गया कि परिवार नियोजन से संबंधित स्थायी अथवा अस्थायी साधन के लिए अपने नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क सामग्री प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी और स्वास्थ्यगत समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 104 डायल किया जा सकता है।






