
रायपुर। राजधानी में का दिन युवओं के लिए सबसे यादगार रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के 5 जिलों से आए हजारों युवाओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी बातें सुनी। यह कार्यक्रम राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में आयोजत किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे युवा और छात्र हमारे देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार हैं। आज रायपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम है। अभी सूचना मिली है कि इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से हाउसफूल हो गया है।
मुझे संतोष है कि नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है बल्कि वे भागीदार बनने को भी उत्साहित हैं।मुख्यमंत्री बघेल जैसे ही स्टेडियम पहुंचे, यहां पहले से उपस्थित हजारों युवाओं ने उनका हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद बघेल ने युवाओं से बातचीत शुरू की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने आए युवा वर्ग का चेहरा काफी खिला हुआ था। मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करना और अपनी मन की बात सीधे राज्य के मुखिया को कहने का अनुभव युवाओं को रोमांचित कर गया। युवाओं ने जहां रोजगार और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया तो वहीं कई युवाओं से शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव भी मिला। बघेल ने इन सुझावों को भी सराहा और युवाओं को इसके लिए बधाई दी।