
सिलौटी/धमतरी | शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी में ईको क्लब, स्काउट गाइड,रेड क्रॉस, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया गया।
इस अभियान में ईको क्लब रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के सभी विद्याथियों ने भाग लिया। ईको क्लब प्रभारी सी पी साहू जी स्काउट गाइड प्रभारी एस के ध्रुव सर रेड क्रॉस प्रभारी जे एन सोनवानी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एस के जैन सर एन आर साहू सर वाय के सेन सर एन के साहू सर एच के साहू, सर ए के यादव, सर एच आर साहू सर श्रीमती रानी साहू श्रीमती आर पोर्ते मैडम प्राचार्य श्रीमती बघेल मैडम जी ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।