
जल्द पूरा होगा टीन शेड का निर्माण :- ओंकार साहू
धमतरी l धमतरी के ग्राम सोरम में ग्रामीण हरदिहा साहू समाज ग्राम सोरम के तत्वधान में मां कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
शरद लोहाना रहे. अध्यक्षता हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष शित कुमार साहू ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर अध्यक्षद्वय आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, युवा हरदिहा साहू समाज अध्यक्ष मानिक साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होरीलाल साहू, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री लोहाना एवं अतिथियों के द्वारा मां कर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने समाज जनों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. और साहू समाज को मेहनतकश समाज बताया आगे कहा कि देश के विकास में साहू समाज का योगदान महत्वपूर्ण है. श्री लोहाना ने आगे कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल जी की कांग्रेस की सरकार आई है. प्रदेश के किसान मजदूर सहित हर वर्ग खुश है. प्रदेश माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में समृद्धि की ओर आगे बढ़ रही है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी एक किसान पुत्र हैं और वह भली-भांति जानते हैं कि कृषि प्रधान राज्य होने के कारण जब तक किसान मजबूत नहीं होगा तब तक प्रदेश मजबूत नहीं होगा यही कारण है कि आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, किसानों की ऋण माफी, वन अधिकार पट्टा वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से लगातार किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा को लेकर पूरे प्रदेश के किसान खुशियां मना रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने छत्तीसगढ़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने लगातार कार्य कर रहे हैं. श्री लोहाना ने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शीत कुमार साहू ने कहा कि आज का आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है। साहू समाज आज अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि सभी समाज मिलकर काम करें तो समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। समाज को एक-दूसरे समाज से सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। जहां भी सीखने का अवसर मिले तो समाज को अपनाना चाहिए। श्री साहू ने कहा समाज के अंदर कभी राजनीति नहीं होना चाहिए। भक्त माता कर्मा के बताए रास्ते का अनुसरण करने से समाज का विकास सुनिश्चित है। समाज के रूढ़िवादी, आडम्बर और परम्परा को भी जड़ से समूल नष्ट करने की आवश्यकता है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों की सुरक्षा और सम्मान करना चाहिए। आपस मे भाई चारा बनाकर और सदभाव से रहना ही सच्ची समरसता है।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुखों के मांग पर टीन शेड निर्माण की घोषणा मंडी अध्यक्ष के द्वारा की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।