
आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित करने पौधारोपण आवश्यक : रंजना साहू
झिरिया साहू समाज रुद्री परिक्षेत्र में शेड निर्माण लोकार्पण एवं गंगरेल में साहू समाज भवन का लोकार्पण रंजना साहू के करकमलों से हुआ सम्पन्न
धमतरी | झिरिया साहू समाज रुद्री परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भामाशाह जयंती, प्रतिभा सम्मान, परिक्षेत्र भवन में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं गंगरेल में साहू समाज भवन का लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बनकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। समाज जनो के साथ पूर्व विधायक रंजना साहू ने पौधारोपण कर पौधारोपण कार्य करने का संकल्प लिए सभी को बधाई दिए, साथ ही सामाजिक एकता पर बल देते हुए रंजना साहू ने कहा कि साहू समाज नई ऊर्जा और नई उमंग से समाजिक क्षेत्रों में अद्वितीय सेवाएं दे रहे हैं, समाज को और मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा एवं वर्तमान में भीषण गर्मी के दौर का उल्लेख करते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, और इसका असर प्रकृति पर पड़ा है वर्तमान में भीषण गर्मी का परिणाम पेड़ पौधों की कमी का ही नतीजा है, इसलिए हमें अपने आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित करने पौधारोपण आवश्यक है एवं अधिक से अधिक पेड़ हम लगाए और उसकी सेवा करें उन्होंने समाज के लोगों से यह कहा कि वह संकल्प लेकर अपने घरों व आसपास में पौधे लगाए और उसे विशाल पेड़ बनने तक उसकी सेवा करते रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने साहू समाज के नियमावली पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न विषयों पर समाज द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। अतिथि क्रम में मुख्य रूप से शेड निर्माण लोकार्पण एवं भवन निर्माण लोकार्पण, भामाशाह जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील साहू संघ अध्यक्ष गोपाल राम साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, कसावही सरपंच नेमिन साहू, परदेसी राम साहू, लकेश्वर साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष निरंजन साहू, जिला साहू संघ उपाध्यक्ष केकती साहू, मेवा लाल साहू, रमेश कांडे, रोशन ध्रुव, उषा साहू, केवल राम साहू, ललित साहू, राजेंद्र साहू, रामाधार साहू, ध्रुव कुमार साहू, चंद्रकला साहू, शिवनारायण साहू, मोहित राम साहू, द्वारका साहू, सदाराम साहू, केवल गंजीर, भागुराम साहू, रामकृष्ण साहू, लक्ष्मण साहू, अशोक साहू, उमेश चंद साहू, दिलीप साहू, किशन साहू, पुरुषोत्तम साहू, कोमल साहू, दिलीप साहू, अनुराम साहू, महेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, संतु साहू, लखन साहू, कौशल साहू, मीना साहू, सोनकुंवर साहू, कविता साहू, केशवंतीन, नंदिनी साहू, पुरानिक साहू, कोमल साहू, कृष्ण कुमार साहू, खेमराज साहू, प्रीतम साहू , विजय साहू, दया राम साहू, नूतन साहू, पवन साहू, भेषज साहू, प्यारेलाल साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।